हिमाचल: गूगल मैप ने दिखाई गलत राह, नदी में बह गई कार, ग्रामीणों की बहादुरी से बची जान

सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप के भरोसे सफर करना एक परिवार को भारी पड़ गया। ऊना में परीक्षा देने जा रही एक छात्रा अपने परिवार के साथ कार में सवार थी, लेकिन गूगल मैप के निर्देशों पर चलते हुए उनकी गाड़ी एक ऐसे रास्ते पर पहुंच गई जहां दो साल पहले का टूटा पुल अब भी खतरनाक बना हुआ है।

नालागढ़ निवासी यह परिवार ऊना में आयोजित एक महत्वपूर्ण परीक्षा में अपनी बेटी को शामिल करवाने के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने भरतगढ़–कीरतपुर होते हुए ऊना पहुंचने का मार्ग चुना था, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें नालागढ़ क्षेत्र के दभोटा पुल की ओर मोड़ दिया। दुर्भाग्यवश, यह पुल वर्ष 2023 की भीषण बारिश में पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था और आज तक उसकी मरम्मत नहीं हुई है।

गूगल मैप

बिना किसी चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड के, यह कार सीधे टूटे पुल की ओर बढ़ गई। जैसे ही कार पुल के अवशेषों पर पहुंची, वह सीधे नदी के तेज बहाव में फंस गई और कई किलोमीटर तक बहती चली गई। जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे, जिनमें परीक्षा देने जा रही एक छात्रा भी शामिल थी।

हादसे को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने बहते हुए वाहन को देख कर बिना देर किए राहत कार्य शुरू कर दिया। जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने नदी में उतरकर कार सवार सभी चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी को केवल हल्की चोटें आईं और कोई जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि पुल टूटे दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक वहां कोई चेतावनी बोर्ड, अवरोधक या वैकल्पिक मार्ग की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। गूगल मैप अब भी इस मार्ग को ‘सुरक्षित’ दिखा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह घटना जहां एक ओर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, वहीं गूगल मैप जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे खतरनाक और निष्क्रिय रास्तों को डिजिटल मैप्स से हटाने के लिए प्रशासन और गूगल के बीच तालमेल जरूरी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।