नाहन : श्री ब्राह्मण सभा नाहन ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। सभा के अध्यक्ष पंडित सुखदेव शर्मा ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि “जो सरकार नाहन से महज़ 4 किलोमीटर दूर स्थित डिग्री कॉलेज तक छात्रों के लिए एक बस तक नहीं चला पा रही, वह अब मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की बातें कर रही है। यह जनता के साथ सीधा धोखा है।”
सभा ने मेडिकल कॉलेज की शिफ्टिंग के प्रयासों को “राजनीतिक स्टंट” बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए पहले ही केंद्र की कई टीमों ने सर्वे व निरीक्षण कर वर्तमान स्थान को उपयुक्त पाया था। ऐसे में इसका स्थानांतरण क्षेत्र की जनता के साथ सरासर अन्याय होगा।

प्रेस वार्ता में डिग्री कॉलेज के छात्रों की दुर्दशा का भी मुद्दा उठाया गया। सभा के अनुसार, कॉलेज दूर होने की वजह से बच्चे हर दिन गर्मी, बरसात और धूप में पैदल आने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनके लिए एक भी बस सेवा शुरू नहीं की है।
“सरकार को पहले यह सोचना चाहिए कि छात्रों के बुनियादी अधिकार पूरे कर पा रही है या नहीं, फिर मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों की राजनीति करनी चाहिए,” पंडित सुखदेव शर्मा ने कहा।
इस प्रेस वार्ता में ब्राह्मण सभा के महासचिव अनिल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य योगेश्वर गौतम, राजेश कौशिक, संदीप शर्मा, अरुण शर्मा, अनिल टीपू, आदित्य शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि नाहन मेडिकल कॉलेज को यहीं बनाया जाए, शिफ्टिंग की योजना तुरंत रोकी जाए और डिग्री कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बस सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए।