सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक डगशाई में प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत विद्यार्थियों द्वारा नेशनल हाईवे से स्कूल तक के पैदल रास्ते में पड़े पॉलिथीन तथा शराब की खाली बोतलें हटाई । गौरतलब है कि यह विद्यालय नेशनल हाईवे से लगभग 300 मीटर सीधी चढ़ाई के साथ लगता है विद्यालय जाते समय चीड़ का घना जंगल है जहां पर शराबी शराब पीकर खाली बोतलें एवं कूड़ा करकट इधर-उधर फैलाते रहते हैं ।
इस पर कई बार प्रधानाचार्य द्वारा एसएमसी सदस्यों तथा पुलिस प्रशासन को भी अवगत करवाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी उक्त रास्ते में शराब पीने तथा कूड़ा करकट फैलाने जैसी गतिविधियां जारी है जिसका विद्यार्थियों के जीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है । इसी के तहत उक्त रास्ते में आज सफाई अभियान चलाया गया तथा प्रधानाचार्य द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उक्त समस्या की शिकायत को फिर से स्थानीय पुलिस एवं एसएमसी को दी जाएगी ताकि आगे से इस प्रकार की गतिविधियां उक्त रास्ते में ना हो सके । इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों में अश्वनी गौतम तथा मोनिका, सुनील मेहता एवं टीकम राम भी उपस्थित रहे।