सिरमौर में कलाकारों की श्रेणीकरण प्रक्रिया शुरू, 522 ने कराया पंजीकरण

नाहन : जिला सिरमौर में गायन, वादन, नृत्य जैसी लोक कलाओं से जुड़े कलाकारों की श्रेणीकरण (ग्रेडिंग) प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिला परिषद भवन नाहन (एस.एफ.डी.ए. हॉल) में आयोजित ऑडिशन में 30 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब तक जिले में 522 कलाकारों ने भाषा एवं संस्कृति विभाग में पंजीकरण करवाया है।

जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना और उन्हें उनकी प्रतिभा के आधार पर श्रेणीबद्ध करना है। इससे उन्हें जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेलों एवं उत्सवों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मेलों में सात बार प्राइम टाइम प्रस्तुति देने वाले, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रस्तुति दे चुके कलाकारों को ए प्लस श्रेणी में रखा जाएगा। इसी श्रेणी में इंडियन आइडल, सारेगामा जैसे लाइव टी.वी. शो में विजेता या उपविजेता रह चुके हिमाचली कलाकार भी शामिल होंगे।

द्वितीय श्रेणी ए में यूथ फेस्टिवल में विजेता/उपविजेता और ऐसे म्यूजिकल ग्रुप्स को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में तीन बार भाग लिया हो।

ऑडिशन में निर्णायक मंडल में जिला लोक संपर्क अधिकारी ममता नेगी, पी.जी. कॉलेज नाहन की म्यूजिक एच.ओ.डी. प्रो. मोनिका और प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. जोगिंद्र हब्बी शामिल रहे।

कलाकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी प्रस्तुति से संबंधित प्रमाण पत्र 15 दिनों के भीतर भाषा एवं संस्कृति कार्यालय नाहन में जमा करवा दें। अधिक जानकारी के लिए 01702-223115 पर संपर्क किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।