नाहन: नाहन शहर में इस वर्ष भी प्रतिष्ठित महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट 11 और 12 जनवरी 2025 को नाहन के ऐतिहासिक चौगान स्टेडियम में आयोजित होगा।
खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी खिलाड़ी और टीमें बिना किसी शुल्क के इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सिरमौर के युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी फुटबॉल प्रतिभा को निखार सकें। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक अवसर है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक उत्सव भी है।
जो खिलाड़ी या टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे 8 जनवरी 2025 तक मोबाइल नंबर 9530012001 पर संपर्क करके अपनी टीम को पंजीकृत करवा सकते हैं।