नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा के नवीन भवन का लोकार्पण आज बैंक के अध्यक्ष देविंदर श्याम द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में बैंक के निदेशक सिरमौर, भारत भूषण मोहिल, सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने बैंक की विभिन्न लोन और जमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इनमें विशेष रूप से सशक्त महिला ऋण योजना और सपनों का संचय स्कीम की लोगों ने खूब सराहना की। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बचत की आदत को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने एनआरएलएम-एसएचजी योजना के तहत स्वीकृत ऋण के चेक महिलाओं को वितरित किए। उन्होंने बताया कि बैंक की सशक्त महिला ऋण योजना, जिसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखती है।
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
समारोह में तहसीलदार और मंदिर न्यास अधिकारी उपेंद्र चौहान, जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडेय, बैंक यूनियन के राज्य प्रधान गिरीश मेहता, चीफ पेट्रन लाजेंद्र तोमर, और जिला सचिव सुनील भरद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बैंक के विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी, स्थानीय ग्रामवासी और बैंक के सैकड़ों ग्राहक शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक विशाल तोमर ने मुख्य अतिथि और सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम त्रिलोकपुर और आसपास के क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।