नाहन : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कहना है कि भले ही देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सरलीकरण किया गया हो, लेकिन आम उपभोक्ता अभी तक इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दामों में गिरावट आई है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी और व्यापारियों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं तक इसका फायदा नहीं पहुंच पा रहा।
अनिल वर्मा ने बताया कि ग्राहक पंचायत ने प्रदेश के तीन जिलों में सर्वेक्षण किया है, जिसमें पाया गया कि अधिकांश उपभोक्ता जीएसटी सरलीकरण के फायदों से अनजान हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा वस्तुओं के मूल्य तय करने में मनमानी की जा रही है, जिससे ग्राहकों को वास्तविक राहत नहीं मिल रही।

उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य में जीएसटी विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए, ताकि उपभोक्ता यह समझ सकें कि उन्हें किस वस्तु पर कितना जीएसटी देना है और क्या उन्हें छूट या कमी का लाभ मिल रहा है।
ग्राहक पंचायत अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चला रही है। अनिल वर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की कि हर खरीदारी पर बिल अवश्य लें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि व्यापारी द्वारा कितना जीएसटी वसूला गया है और क्या जीएसटी सरलीकरण का लाभ सही तरीके से उपभोक्ता तक पहुंच रहा है या नहीं।