GST काउंसिल के फैसले ऐतिहासिक, घटेगी महंगाई: भारती

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारतीय जनता पार्टी ने 56वीं GST काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक और दूरगामी बताया है। भाजपा का दावा है कि इन फैसलों से देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, रेहड़ी-फहड़ी और झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों को सीधी राहत मिलेगी और महंगाई में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

प्रदेश भाजपा रेहड़ी-फहड़ी एवं झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक तरसेम भारती ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार के गरीब-कल्याणकारी दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, “GST काउंसिल के फैसलों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। यह पहल गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, टैक्सी वैन मालिकों और झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।”

तरसेम भारती ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां उन्होंने केवल वादे किए, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास, राहत और जनकल्याणकारी नीतियों से आम आदमी के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का कार्य किया है।

उन्होंने विश्वास जताया कि 56वीं GST बैठक में लिए गए निर्णयों से न केवल आम जनता को सीधी राहत मिलेगी, बल्कि रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने से देशभर में महंगाई भी कम होगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भाजपा के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को चरितार्थ करते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।