सोलन: गंबर पुल, कार दुर्घनाग्रस्त भाई-बहन की मौके पर हुई मौत

Demo ---

सोलन: जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले सुबाथू से कुछ दूरी पर गंबर पुल के समीप आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जाता है कि एक कार पुल के समीप पहुंचते ही अनिंयत्रित होकर नीचे गंबर खड्ड में गिर गई | मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार दोनों भाई-बहन चंडीगढ़ से सोलन के कसोल जा रहे थे, हादसे में दोनों भाई बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है ।

car accident solan

जानकरी मिली है की यह हादसा उस समय हुआ, जब यह कार सवार गंबर पुल से पहले उतराई उतर रहे थे। जैसे ही कार पुल से समीप पहुंची कार रेलिंग तोड़ती हुई गंबर खड्ड में जा गिरी। मृतकों की पहचान कर ली गई है, भाई बहन के नाम परीक्षित व अंकिता बताए जा रहे हैं।

बताते है कि भाई-बहन कार में सवार होकर चंडीगढ़ से दाड़लाघाट के कसोल जा रहे थे। इसी दौरान सुबाथू के साथ लगते गंबर पुल के पास कार अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग तोड़कर खड्ड में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंच गई है | हादसे के सही सही कारणों का पता नहीं चल पाया और छानबीन की जा रही है |

Demo ---