Hills Post

गुरुकुल स्कूल को C.B.S.E. क्लस्टर -16 में एक बार फिर  बड़ी उपलब्धि 

Demo ---

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने C. B. S. E. क्लस्टर -16 में शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सिरसा में आयोजित सी. बी. एस . ई. क्लस्टर -16 के अंडर -19 में कबड्डी तथा अंडर -17 खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
खो -खो टीम की प्रतिभागी अनन्या ठाकुर को मुख्य अतिथि द्वारा ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का खिताब दिया गया।

gurukul sports

स्कूल प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने खिलाड़ियों, उनके परिवारों और स्कूल के  खेल विभाग को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने CBSE क्लस्टर-16 अंडर-19 पंचकुला में बास्केटबॉल मुकाबले में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

Demo ---