गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन की सृष्टि नेगी का CLAT 2025 में 51वां रैंक

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन की सृष्टि नेगी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में अपनी मेहनत और लगन का अद्वितीय परिचय दिया है। सृष्टि ने ऑल इंडिया एस.टी. रैंक 51 हासिल कर न केवल अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि सोलन जिला का भी मान बढ़ाया है। CLAT भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जिसके माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश मिलता है।

solan clat 25

सृष्टि ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं अपनी इस उपलब्धि को अपने माता-पिता और शिक्षकों को समर्पित करती हूँ। उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास बनाए रखा और हर कठिन परिस्थिति में मेरा साथ दिया। सृष्टि ने अपने स्कूल की प्रधानाचार्या, डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा का भी आभार व्यक्त किया।

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने सृष्टि की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “सृष्टि हमारे स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा है। उसकी मेहनत और समर्पण ने यह सफलता दिलाई है।

--- Demo ---

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, सोलन ने सृष्टि की इस उपलब्धि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें उनकी मेहनत और सफलता को सम्मानित किया जाएगा। प्रबंधन समिति ने भी सृष्टि की इस सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।