हरिपुरधार की हंसिका और अंकिता करेगी राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर, पांवटा साहिब में 32वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें सिरमौर जिले के विभिन्न स्कूलों से बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट्स और प्रस्तुतियों के माध्यम से विज्ञान और गणित के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सिरमौर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कई प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया।

haripurdhar school

इस प्रतियोगिता में मां भगवती पब्लिक स्कूल, हरिपुरधार की छात्राएं हंसिका ठाकुर और पूर्व छात्रा अंकिता राणा ने Mathematics Olympiad में हिस्सा लिया। दोनों छात्राओं ने अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुईं। हंसिका और अंकिता का चयन विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि यह पहली बार है जब हरिपुरधार जैसे ग्रामीण क्षेत्र से किसी स्कूल के बच्चों ने Mathematics Olympiad में शहरी क्षेत्र के छात्रों को मात देते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

हंसिका ठाकुर और अंकिता राणा की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या सविता ठाकुर ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह पल विद्यालय और शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि हंसिका और अंकिता ने जिस मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानाचार्या ने हंसिका और अंकिता के माता-पिता को भी बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Demo