Happy Birthday Sachin Tendulkar, 51 साल के हुए क्रिकेट के भगवान

नाहन : इस देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था। दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सचिन ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने के बाद नवंबर 2013 में अपने करियर पर विराम लगाया। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट मैच में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए । वहीं, वनडे में लिटिल मास्टर के बल्ले से 18,426 रन निकले। टेस्ट और वनडे में कोई भी बल्लेबाज सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास भी नजर नहीं आता है।

सचिन तेंदुलकर के करियर का सबसे बड़ा मौका साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतना था । भारतीय टीम ने यह जीत मास्टर ब्लास्टर को समर्पित की थी। सचिन जैसा न कोई था और न कोई होगा। हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर

Demo