हरिपुरधार की अंजली राणा का अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

Demo ---

नाहन : हरिपुरधार की होनहार खिलाड़ी अंजली राणा ने एक बार फिर से अपनी मेहनत और काबिलियत का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह दूसरा मौका है जब अंजली का चयन U-19 राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इससे पहले वह U-14 में भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

अंजली वर्तमान में हरिपुरधार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) में जमा दो (+2) की छात्रा हैं। उनके पिता, राजेंद्र राणा, और माता उर्मिला, हरिपुरधार में एक छोटा होटल चलाते हैं। अंजली का खेलों में यह सफर उनके परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। उनके छोटे भाई ध्रुव राणा, जो वर्तमान में 10वीं कक्षा में हैं, ने भी हाल ही में U-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था।

हिमाचल प्रदेश की U-19 टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 1 दिसंबर से नालागढ़ में आयोजित होगा। यह शिविर खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार करेगा। इसके बाद टीम 8 दिसंबर से हरियाणा के भिवानी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

anjali haripurdhar

GSSS हरिपुरधार के प्रिंसिपल कमल चौहान ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए अंजली की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “अंजली की उपलब्धि हमारे स्कूल और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि अंजली की मेहनत और लगन ने पूरे स्कूल में सकारात्मक माहौल बनाया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपनी सफलता का सिलसिला राष्ट्रीय स्तर पर जारी रखेंगी।

स्कूल के शिक्षकों—कमल चौहान, जेपी पेजटा, अनिल ठाकुर, पूजा ठाकुर, रामकला सूर्य, और सुरेंद्र सूर्य—ने अंजली की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की और उसे शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अंजली जैसे छात्रों की मेहनत से ही स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकता है।

अंजली के माता-पिता ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटी ने यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।”

Demo ---