हरिपुरधार की मनीषा भारद्वाज ने JRF परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिले के हरिपुरधार के ग्राम पंजाह(बड़ोल) की मनीषा भारद्वाज ने हिंदी विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने से मनीषा को अपनी पसंद के विषय पर शोध करने का अवसर मिलेगा।

पहले भी NET और HP SET परीक्षा पास कर चुकी हैं मनीषा
मनीषा भारद्वाज इससे पहले NET और 2024 में हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP SET) भी पास कर चुकी हैं। जेआरएफ क्वालिफाई करने के बाद अब वह उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगी।

संघर्षों से भरा रहा शिक्षा का सफर
मनीषा ग्राम पंजाह के जीत सिंह के परिवार से हैं और अपने घर की पहली ऐसी बेटी हैं, जिन्हें परिवार ने उच्च शिक्षा के लिए घर से बाहर भेजा। उन्होंने कोरग स्कूल से 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कुछ समय के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन बाद में शिमला से JBT कोर्स करने के लिए चली गईं।

इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से बीए और एमए किया। उन्होंने अपने घर पर रहकर ही उन्होंने परीक्षा की तैयारी की और हिंदी विषय में सफलता प्राप्त की।

मनीषा के पिता गांव में किसान हैं, जबकि उनकी माता आंगनवाड़ी केंद्र में सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है।

मनीषा की इस उपलब्धि से हरिपुरधार और पूरे सिरमौर जिले की बेटियों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त हुआ है। उनकी सफलता यह दर्शाती है कि संकल्प और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।