नाहन : 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता, जो 17 से 19 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होनी है, में जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के सातवीं कक्षा के छात्र हर्ष का चयन हुआ है। हर्ष ने पिछले साल राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। हर्ष का चयन लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
हर्ष ने पिछले महीने नादौन में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे वह राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। हर्ष 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय घलूँन, हमीरपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश टीम के कैंप में भाग लेगा। यहां वह कोच सुनील और चंद्र मोहन से योग की उन्नत तकनीकें सीखेगा और इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य रघुवीर तोमर, एसएमसी प्रधान मन सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उपप्रधान अनिल कुमार, और बीडीसी सदस्य शशिबाला ने हर्ष और उसके परिवार को बधाई दी है। हर्ष के पिता राज बब्बर ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय और प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए मंच और प्रोत्साहन की बदौलत आज उनके बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।
शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में हर्ष ने योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसकी सभी अभिभावकों और अध्यापकगणों ने सराहना की। तमिलनाडु में होने वाली इस प्रतियोगिता में हर्ष के शानदार प्रदर्शन की कामना सभी ने की है।