नाहन : भगवान जगन्नाथ की 17वीं वार्षिक रथ यात्रा के 15 दिन बाद नाहन के नौनी के बाग में भव्य हवन और भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन उस स्थल पर हुआ, जहां भगवान जगन्नाथ का रथ वर्षभर विश्राम करता है।
इस पावन अवसर पर नगर के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और हवन में भाग लेकर भगवान से शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की। हवन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद बंसल ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष रथ यात्रा के कुछ दिन बाद आयोजित किया जाता है, ताकि समस्त नगरवासी भगवान के चरणों में सामूहिक श्रद्धा प्रकट कर सकें।
गौरतलब है कि इस वर्ष 29 जून को भगवान जगन्नाथ की 17वीं रथ यात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई थी। इस बार यात्रा मार्ग में कुल 76 स्टॉल लगाए गए थे, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हैं। हर वर्ष यह संख्या बढ़ रही है, जो रथ यात्रा की लोकप्रियता और जनभागीदारी का प्रतीक है।