HDFC परिवर्तन परियोजना: सिरमौर के 15 गांवों में सतत विकास की मिसाल

नाहन : जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक अंतर्गत लाना बाका पंचायत के गांव चनालग में स्थित माता नगरकोटी मंदिर परिसर में HDFC परिवर्तन परियोजना के तहत संचालित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना के एक वर्ष पूरे होने की खुशी में पिछले साल की उपलब्धियों को भी साझा किया गया। यह कार्यक्रम एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया (एटीआई) संस्था द्वारा आयोजित किया गया था, जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

कार्यक्रम में पच्छाद ब्लॉक की विकास अधिकारी डॉ. प्रियंका चंद्रा, सराहन की उपमंडल अधिकारी (SDM) दीपक चौहान, सराहन की बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), HDFC बैंक नाहन शाखा के मैनेजर विश्व वीर सिंह राणा सहित एटीआई संस्था के प्रतिनिधि रिपु दमन, मनीष शर्मा और आनंद परमार उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों में लाना बाका पंचायत से कुलदीप जयशवाल, डिंगर किंगर पंचायत से विद्या रानी, उप प्रधान रणवीर सिंह, बालमुकुंद, रमेश शास्त्री और मझोतली गांव से रणवीर जैसे लोग शामिल हुए। ग्रामीण समुदाय ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस परियोजना को एटीआई संस्था और HDFC बैंक के वित्तीय सहयोग से पिछले एक वर्ष से 15 गांवों में संचालित किया जा रहा है। समारोह में परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इनमें 30 पॉलीहाउस का निर्माण शामिल है, जिसने किसानों को आधुनिक और उन्नत खेती की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। 50 मशरूम यूनिट्स की स्थापना से ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का एक नया स्रोत प्राप्त हुआ। गांवों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 100 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं, जबकि 240 लाभार्थियों को सोलर लैंप वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 5 सिंचाई टैंकों के निर्माण से किसानों की सिंचाई सुविधाएं सुदृढ़ हुईं।

शिक्षा के क्षेत्र में भी इस परियोजना ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कात्यान, सरता, लाना बांका और लाना चाबला गांवों के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की स्थापना की गई, जिससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। लाना बांका गांव के आंगनवाड़ी केंद्र का उन्नयन कर छोटे बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए मझोतली गांव में एक वाटर स्टेशन का निर्माण किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए पंचायत में 5 निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनसे सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए। साथ ही, 15 गांवों में किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए फार्म पावर मशीनरी जैसे पावर टिलर, घास काटने की मशीन, लकड़ी काटने की मशीन, टुल्लू पंप और स्प्रे पंप वितरित किए गए।

समारोह में उपस्थित अतिथियों ने परियोजना की इन उपलब्धियों की जमकर सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने और नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. प्रियंका चंद्रा ने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बन रही हैं। एटीआई संस्था और HDFC बैंक ने इस अवसर पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वे भविष्य में भी सतत विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। यह परियोजना ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने और स्थायी विकास को बढ़ावा देने में सहयोगी प्रयासों की सफलता का एक जीवंत उदाहरण है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।