सिरमौर: सावधान! हेल्मेट, स्पीड, साइलेंसर और नाबालिग पुलिस के रडार पर, सख्त अभियान शुरू

नाहन : जिला सिरमौर में सड़क सुरक्षा को लेकर पांवटा साहिब और नाहन की ट्रैफिक विंग द्वारा मई माह के लिए विशेष यातायात अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य असुरक्षित हैल्मेट, लापरवाही से वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, नाबालिग चालकों द्वारा वाहन संचालन और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग जैसे गंभीर उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई करना है।

अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्पीडगन से लैस नाके स्थापित किए जाएंगे, जहां ओवरस्पीड वाहनों की पहचान कर मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, असुरक्षित हेल्मेट पहनने वालों और मॉडिफाइड साइलेंसर इस्तेमाल करने वालों पर भी सख्ती से नज़र रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है और कहा है कि “सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके सिरमौर पुलिस का सहयोग करें।”

उन्होंने बताया कि यातायात विंग द्वारा इस दौरान लोगों को सुरक्षित हेल्मेट पहनने और सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। अभियान की निगरानी सीधे जिला मुख्यालय से की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।