पनार में हिल वैली पब्लिक स्कूल ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: हिल वैली पब्लिक स्कूल पनार में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा गांव में रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल द्रोपद कुमार व अन्य अध्यापक रैली में शामिल थे। बच्चों द्वारा नारे लगाकर रैली के माध्यम से आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

panar school

रैली वापस स्कूल पहुंचने के बाद बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों द्वारा शिक्षा संवाद ड्राइंग कंपटीशन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन करवाया गया। जिस में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से इनाम भी वितरित किए गए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।