हिम जनक मंच नाहन द्वारा बूढी दिवाली के समापन पर महासू देव के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रोग्राम

Demo

नाहन: संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से लदयाना- जौनसारी सांस्कृतिक महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बाजूराम फटेऊ द्वारा की गई। सर्वप्रथम कंवर सिंह नेगी अध्यक्ष हिम जनक मंच नाहन द्वारा उपस्थित लगभग 500 दर्शकों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बीजाराम व् जीत सिंह संग पूरे तलवार डांगरा समूह द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में घुंडीया रासा प्रस्तुत किया गया।

WhatsApp Image 2023 12 17 at 18.41.32

जीतू पटवारी, वीरू पांडे, सोभाराम पांडे, सोमनाथ पांडे व साथियों के समूह द्वारा परलुआ के स्वांग खेलटु पेश किया , डॉक्टर नर्स का स्वांग तथा ढोंगी बाबा के स्वांग खेलटु पेश कर दर्शकों को हंसा कर लोटपोट कर दिया। सुबह 6:00 बजे हिरव तलवार नृत्य पेश किया गया तथा भिंउरुं लिम्बर गाकर महासू देव के प्रांगण में लगभग 8:00 बजे बूढी दिवाली का समापन किया गया दिवाली समापन पर प्रताप सिंह ठाकुर बलबीर सिंह भीम सिंह सभी ने भाग लिया।