Hills Post

हिमाचल प्रदेश में आज 762 नए कोविड -19 मामले, 9 लोगों की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज कोविड -19 के 1,372 मरीज ठीक हो गए | जबकि 762 मामले रिपोर्ट किए गए और 9 लोगों की मौत का समाचार मिला है | कांगड़ा जिला से चार तथा शिमला जिला से दो लोगों की मौत की खबर है वहीं सोलन, चंबा और मंडी जिलों से एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है | हिमचाल प्रदेश में कुल दर्ज किए गए 2,77,998 में अब केवल 4,812 मामले सक्रिय हैं। अब तक 2,69,123 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4,042 मरीजों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कांगड़ा और मंडी से सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं अब तक कुल 43,63,457 व्यक्तियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया है, जिनमें से 40,85,454 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

covid 19

रिपोर्ट किए गए पॉजिटिव मामलों में बिलासपुर जिले के 63, चंबा जिले के 55, हमीरपुर जिले के 91, कांगड़ा के 177 मामले शामिल हैं। जिला, किन्नौर जिले से 7, कुल्लू जिले से 30, लाहौल-स्पीति जिले से 7, मंडी जिले से 105, शिमला जिले से 82, सिरमौर जिले से 36, सोलन जिले से 86 और ऊना जिले से 23 मानले हैं |

कोरोना को हराने वालो में बिलासपुर जिला के 84, चंबा जिले के 70, हमीरपुर जिले के 134, कांगड़ा जिले के 318 शामिल हैं। किन्नौर जिला से 21, कुल्लू जिला से 54, लाहौल-स्पीति जिला से 3, मंडी जिला से 201, शिमला जिला से 162, सिरमौर जिला से 88, सोलन जिला से 149 और ऊना जिले से 88 लोग शामिल हैं ।

अभी बिलासपुर जिला में 402 सक्रिय मामले हैं, चंबा जिला में 295, हमीरपुर जिला में 558, कांगड़ा जिला में 1041, किन्नौर जिले में 90, कुल्लू जिले में 156 , लाहौल-स्पीति जिले में 40, मंडी जिले में 590, शिमला जिले में 462 , सिरमौर जिले में 295, सोलन जिले में 495, और ऊना जिले में 388 सक्रिय मामले हैं |

Demo