शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लगभग 2989.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इससे लगभग 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरन्तर आकर्षित कर रहा है।
प्राधिकरण द्वारा जिला सिरमौर की नाहन तहसील डाकघर बर्मा पापड़ी में शिव वेल्ड मैश को सेनेटरी पैड, एन-95 मास्क, चिकित्सा उपकरण बनाने, जिला सिरमौर की मैसर्स आदित्य इंडस्ट्रीज यूनिट- प्प्, काला-अम्ब को मैसर्स श्रेडिंग स्क्रैप के निर्माण, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स इंडिग्राम बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी और पीएनजी, जैव उर्वरक उत्पादन के लिए, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के गांव किरपालपुर में मैसर्स कॉनकॉर्ड प्रिंट एंड पैक को फोल्डिंग कार्टन, कारूगेटिड बॉक्स इत्यादि के उत्पादन, जिला सोलन की नालगाढ़ तहसील के गांव टाहलीवाला में मैसर्ज ओनिक्स बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-प्प् को ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, आईवी फ्लूड्स के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स हिमाचल इंटरवीव्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडियन कॉटन यार्न के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील में मैसर्ज रशिका मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, भुड में इंजेक्शन, दवाई, कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव धर्मपुर में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 को इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटी), सहायक उपकरण और पुर्जों के निर्माण, जिला सोलन की बद्दी तहसील में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 भटोलीकलां को ऑटो पार्ट्स के निर्माण, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में मैसर्स तारांश फार्मा प्राइवेट लिमिटेड किरपालपुर को एपीआई बल्क ड्रग का उत्पादन, जिला ऊना की तहसील अम्ब के गांव थाथल में मैसर्स ग्रीनको जीरो सी प्राइवेट लिमिटेड को हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन, नाइट्रोजन के उत्पादन के नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
प्राधिकरण द्वारा जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई हैं उनमें जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव थाना में मैसर्स अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक कैप्स का उत्पादन, जिला सोलन के परवाणू में मैसर्स इंड-स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड (यूनिट-बी) को विशेष डायमंड कोटिंग टूल्स और टीएमएम टूल्स के निर्माण, मैसर्ज मोरेपीन लेबोरेटरीज लिमिटेड, गांव मसुलखाना, परवाणू, जिला सोलन को बल्क ड्रग्ज और इंटरमीडिएट के निर्माण, मैसर्ज इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड यूनिट-1, कत्था, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक मोल्डेड रेजर ब्लेड आदि के उत्पादन, मैसर्ज एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड, गांव सैनी माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को दवाई, ग्रेन्यूल्स, पाउडर, कैप्सूल, सिरप के उत्पादन, मैसर्ज जीओन बायोसिस (जीओन लाइफसाइंसेज लिमिटेड की एक इकाई), गांव कुंजा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को इंटरमीडिएट बेस पाउडर, फैट बेस पाउडर, सोडियम कैसिन कैसिनेट आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज फुजिकावा पावर, गांव हांडाकुंडी, नालागढ़, जिला सोलन को बैटरी और चार्जर, वाटर प्यूरीफायर आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड, गांव कथा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को सोलर सेल के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार हेतु, मैसर्ज सोलरेक्स फार्मास्युटिकल कंपनी, गांव भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन को वोलिनी जैल, मॉइस्चरेक्स व लुलिफिन आदि के उपादन, मैसर्ज फाइन पेट एंड कैप्स, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक की बोतलों के उत्पादन, मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को गियर्स, शाफ्ट और असेंबलीज के निर्माण के लिए और मैसर्ज टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव भुड-मखनू माजरा, डाकघर भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दवाई और पाउच आदि के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार की अनुमति प्रदान की गई।
निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, आयुक्त आबकारी एवं कराधान यूनुस सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।