रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने पुडुचेरी को पारी और 17 रनों से हराया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : धर्मशाला में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने तीसरे ही दिन पुडुचेरी को पारी और 17 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में शुरुआत से ही हिमाचल ने अपना दबदबा बनाए रखा। तीसरे दिन पुडुचेरी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत एक विकेट पर 59 रनों से की, लेकिन वे हिमाचल के विशाल स्कोर से 292 रन पीछे थे। हालांकि, पुडुचेरी की शुरुआत खराब रही, लेकिन गंगा श्रीधर (96 रन) ने एक छोर संभालते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। उनके आउट होने के समय पुडुचेरी का स्कोर 5 विकेट पर 137 रन था। इसके बाद आकाश खरगे (78 रन) और के.बी. अरुण (95 रन) ने छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास किया।

इस साझेदारी के टूटने के बाद पुडुचेरी की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 334 रनों पर ऑलआउट हो गई। हिमाचल की ओर से ऋषि धवन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि विनय गैलेटिया, दिवेश शर्मा और मुकुल नेगी ने 2-2 विकेट झटके। वैभव अरोड़ा ने भी एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ हिमाचल को कुल 7 अंक मिले, जिसमें 6 मैच पॉइंट और 1 बोनस पॉइंट शामिल है, जबकि पुडुचेरी को कोई अंक नहीं मिला। हिमाचल के अंकित कलसी को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।