ऑपरेशन लोटस के असफल प्रयास के लिए भाजपा हिमाचल की जनता से माफी मांगे: अग्निहोत्री

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कहा कि ऑपरेशन लोटस के माध्यम से भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बताए कि वे इस सब के पीछे थी। उन्होंने कहा अब समय बदल गया है, भारतीय जनता पार्टी अपने असफल प्रयास के लिए हिमाचल की जनता से माफी मांगे।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज एक कार्यक्रम के बाद बातचीत में कहा कि हम निर्दलीय विधायकों से पूछना चाहते हैं कि वे बनाना क्या चाहते हैं ? उन्होंने कहा कि यदि MLA पद से इस्तीफा देकर फिर MLA का ही चुनाव लड़ना है तो यह बात लोगों के गले नही उतर रही। अग्निहोत्री ने कहा कि निर्दलीय विधायक जनता को आश्वस्त करें कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि MLA का पद छोड़कर फिर MLA के चुनाव के लिए लड़ना प्रदेश की जनता के साथ धोखा होगा और जनता ऐसे नेताओं को माफ नही करेगी।