हिमाचल की बस पर पंजाब में हमला, शीशे तोड़े

Photo of author

By Hills Post

चंडीगढ़: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के खरड़ में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने का समाचार है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक़ हमलावरों ने डंडों से वार कर बस के शीशे तोड़ दिए हैं। बताया गया है कि हमले में चालक, परिचालक सहित यात्रियों को कोई चोट नही आई है, लेकिन बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जाता है कि HRTC की यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस चंडीगढ़ से तकरीबन सवा छह बजे हमीरपुर के लिए निकली थी। बस अभी खरड़ ही पहुंची थी कि एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक करते हुए रुकने का इशारा किया। चालक ने जब बस रोकी तो अचानक ही गाड़ी से कुछ लोगों ने निकलकर बस के शीशों पर वार किया और शीशे तोड़ दिए। बस में लगभग 25-26 यात्री सवार थे, जो हमले से घबरा गए। हमला करने के बाद हमलावर भाग गए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को होशियारपुर में भी एक विवादित घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ लोगों ने बस को रोककर बस में भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए। उल्लेखनीय है कि यह विवाद सम्भवतः कुल्लू क्षेत्र से शुरू हुआ था, जब पंजाब से आए कुछ पर्यटक भिंडरावाला के झंडे लगाकर यहां पहुंचे और कुछ स्थानीय लोगों ने यह झंडे जबरन उतारे तथा इसका विरोध किया।

पिछले कुछ दिनों से इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से विभिन्न वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पंजाब के संबध रखने वाले कथित युवा नेता बदला लेने की बात करते और उकसाते दिखाए गए हैं। सम्भवतः यह मामला इस घटना की प्रतिक्रिया हो सकता है। हिमाचल प्रदेश की अनेक बसें हर दिन पंजाब से होकर गुजरती हैं, ऐसे में हजारों यात्रीयों की चिन्ताए बढ़ गई हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।