शिमला : हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 46-39 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने हिमाचल की पारंपरिक नाटी डालकर जश्न मनाया।
फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाए रही। टीम की कप्तान मेनिका पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल दागे, जबकि भावना ने 8, गुलशन ने 7, शालिनी ने 4, मिताली ने 3, रिम्पल ने 5 और प्रियंका ने 4 गोल किए। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए हर मैच में दमदार प्रदर्शन किया और आखिरकार राष्ट्रीय चैंपियन बनने में सफल रही।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/himachal-women-handball-team.jpg)
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी और संयुक्त सचिव देवी दत्त तनवर ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने भी खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि “यह जीत हिमाचल की बेटियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।”
टीम को जीत की बधाई देने वालों में हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के सह सचिव डीडी तनवर, कोच मुनीश राणा, प्रशिक्षक चंदन ठाकुर, दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, खेल प्रेमी कर्ण चंदेल, मनोज ठाकुर, महिला खेल प्रशिक्षक स्नेहलता, कांता पराशर और परवीन दुबे शामिल हैं। सभी ने इस उपलब्धि को हिमाचल के खेल इतिहास का एक बड़ा क्षण बताया।
मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों ने हिमाचल की पारंपरिक लोकनृत्य नाटी पर झूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। खिलाड़ियों ने कहा कि “यह जीत पूरे प्रदेश की जीत है, और हमें गर्व है कि हमने हिमाचल के लिए स्वर्ण पदक जीता।”