उड़ीसा के इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में हिमाचल को पहला पुरस्कार

Photo of author

By Hills Post

नई दिल्ली: इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश की टीम को पहला पुरस्कार मिला। उड़ीसा के संबलपुर में आयोजित इस यूथ कांक्लेव का आयोजन प्रोजेक्ट पॉइंट उड़ीसा, विश्व युवा केंद्र दिल्ली और उड़ीसा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। यह इंटरनेशनल यूथ कांक्लेव 14 से 18 दिसंबर तक चला। इस इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व किन्नौर जिला की पुरवनी की महिला टीम ने किया।

International Youth Conclave

इस कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश के 10 सदस्य टीम गुमान नेगी के नेतृत्व में भाग लिया। किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति का  उड़ीसा में डंका बजा।  टीम में माला नेगी, सुजाता नेगी, नैना नेगी, राजवंती नेगी, शर्मिला नेगी, अल्पना नेगी, मंगेश नेगी, अशील नेगी शामिल थी। इस यूथ कांक्लेव में 17 राज्यों  के 207 युवाओं ने भी भाग लिया। सभी युवाओं को संबलपुर व उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करवाया गया। इसमें आई.आई.एम. संबलपुर, समलेश्वरी माता मंदिर, हुमा मंदिर , हीराकुड डैम, देवरीगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पार्क समेत विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।

International Youth Conclave a

प्रतिभागियों ने मशहूर संबलपुरी साड़ी निर्माता क्राफ्ट विलेज चारपाली में जाकर स्वयं देखा कि यहां हर घर में बुनकर किस प्रकार संबलपुरी साड़ी का निर्माण करते हैं। यूथ कांक्लेव के अंतिम दिन हिमाचल टीम लीडर गुमान सिंह नेगी ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि हिमाचल प्रदेश में किस प्रकार पर्यटन चल रहा है और उड़ीसा में क्या बेहतर कर सकते हैं।

--- Demo ---

कार्यक्रम के अंतिम दिन देशभर से आए युवा किन्नौर  के लोक नृत्य पर झूम उठे।  हिमाचल के टीम ने राष्ट्रीय  युवा योजना हिमाचल प्रदेश के कोऑर्डिनेटर यशपाल कपूर के नेतृत्व में भाग लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।