हिमाचल को सीनियर नेशनल 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में मिला तीसरा स्थान

सोलन: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित दूसरे सीनियर नेशनल 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में हिमाचल टीम को तीसरा स्थान मिला है। इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और एसोसिएशन के सभी सदस्यों को जाता है।  इस प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया।  दूसरी 20 क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि  20 क्रिकेट टीम को इस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान मिला। 

cricket

हरीश पोटन कोच सतीश जस्टा प्रबंधक सचिन गुंसाईक और सचिव ज्ञान मेहता ने टीम की उपलब्धि पर खुशी जताई है। हिमाचल की टीम में प्रवीण ,मोहित, मयंक, सचिन, कार्तिक, एन डी लोर्टा,  मनीष, पूर्वांश , अमनदीप ,जसविंदर ,रविंदर, जग्गी ,सुरेश ,राहुल और निशांत शामिल रहे।

Demo