शिमला: पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने राज्य को दो श्रेणियों में सम्मानित किया है। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बीड़-बिलिंग को एडिटर चॉइस बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और धर्मशाला को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य सरकार की ओर से आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती ने ये पुरस्कार प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आगामी वर्षों में पर्यटन क्षेत्र को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है ताकि प्रदेश मे आने वाले पर्यटकों को और बेहतर व अविस्मरणीय अनुभव मिल सके।