हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन की विभिन्न सेवाओं के आवेदन की दर बढ़ी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

प्रदेश सरकार ने लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रहीं सेवाओं का शुल्क 4 जनवरी से बढ़ा दिया है । इसके तहत राजस्व विभाग की विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन की दर अब 42 रुपये की जगह 55 रुपये प्रति आवेदन कर दी गयी हैं । इसके तहत राजस्व विभाग की विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन की दर अब 55 रुपये प्रति आवेदन होगी। इनमें कृषक प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र प्रमाणपत्र, हिमाचल निवासी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, डोगरा श्रेणी प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, निर्धन प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र, भूमि अधिकार प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन शामिल हैं।

लोक मित्र संचालकों अनिल, कपिल, अमन आदि ने बताया कि ये दरें 4 जनवरी से अचानक से बिना किसी नोटिफिकेशन के बढ़ा दी गयी. उन्हें भी इस विषय में पता तब चला जब वो आवेदन करते समय पैसे ज्यादा कटे ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।