सोलन: हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के चुनाव आज सोलन के पाइनवुड होटल में संपन्न हुए। सर्वसम्मति से सोलन जिला के देशराज ठाकुर को अध्यक्ष, कुल्लू जिला के अजयप्रताप कालरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंडी के अशोक कुमार, सिरमौर के वीरेंद्र कुमार शर्मा, सोलन के राजेश शर्मा तथा शिमला की कमलेश शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त सोलन जिला के इंजीनियर कमल पाल तथा शिमला जिला के इंजीनियर राजेश ठाकुर को एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।

महासचिव पद पर बिलासपुर के नंदकिशोर तथा कोषाध्यक्ष के पद पर हमीरपुर जिला के जग सिंह ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हुए। मंडी जिला के अशोक गौतम, कुल्लू जिला के अनुज चौधरी, बिलासपुर जिला के विवेक पठानिया, हमीरपुर जिला के अजय रिंटू शर्मा तथा शिमला जिला की शिवानी नेगी को संयुक्त सचिव चुना गया। कार्यकारी सदस्यों में कांगड़ा के पुनीत कुमार, किन्नौर जिला के नितेश नेगी को तथा सिरमौर जिला के आदर्श ठाकुर को निर्विरोध चुना गया।
इसके अतिरिक्त नवनियुक्त कार्यकारिणी ने प्रदेश में हैंडबॉल खेल के उत्थान के लिए विभिन्न उपसमितियों का भी गठन किया। एथिक्स कमीशन का अध्यक्ष हमीरपुर से तेज प्रकाश चोपड़ा को नियुक्त किया गया। टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष डॉ प्रवेश मोंटी शर्मा को, संयोजक प्रोफेसर लोकेश शर्मा तथा सह-संयोजक कांगड़ा के संदीप मित्तल को नियुक्त किया गया।
एथलीट कमिशन का अध्यक्ष बिलासपुर के राजेश शर्मा को, संयोजक सिरमौर जिला के हुकुमचंद को तथा सह-संयोजक ऊना जिला के देवन शर्मा को नियुक्त किया गया। प्रदेश हैंडबॉल खेल के लिए बनी प्लैनिंग एंड डेवलपमेंट कमिटी का अध्यक्ष सोलन जिला के राजेश शर्मा को, संयोजक ऊना जिला के विवेक शर्मा को तथा सहसंयोजक ऊना जिला के रविंदर भाटिया को नियुक्त किया गया।
एडवाइजरी कमेटी का अध्यक्ष आशीष ढिल्लों को, संयोजक डॉक्टर रवि राम को तथा सह-संयोजक सोनम शर्मा को नियुक्त किया गया। अनुशासन समिति का अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार को, संयोजक इंस्पेक्टर सिंपल चौहान को तथा सह-संयोजक कुल्लू जिला के राकेश कुमार को नियुक्त किया गया।हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के लीगल सेल का अध्यक्ष सोलन जिला के मनोज चौहान को, संयोजक शिमला जिला के एडवोकेट गौरव शर्मा को तथा सह-संयोजक मंडी जिला के एडवोकेट करणवीर कौंडल को नियुक्त किया गया।
रेफरी बोर्ड का अध्यक्ष बिलासपुर जिला के वीरेंद्र शर्मा को, संयोजक हरिओम तथा सह-संयोजक विजय कुमार को नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त मीडिया कमेटी का अध्यक्ष बिलासपुर जिला के मनीष गर्ग को, संयोजक रवि शर्मा को तथा सह-संयोजक कन्नव गुप्ता को नियुक्त किया गया। जेंडर सेंसटाइजेशन कमेटी का अध्यक्ष शिमला जिला की इंस्पेक्टर खिला ठाकुर को संयोजक सुमन पंडित को तथा सहसंयोजक पूनम कृष्ण को नियुक्त किया गया।