नाहन : आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा द्वारा, NABARD के सौजन्य से एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन गांव अँधेरी में किया गया। शिविर में शाखा के वरिष्ठ कर्मचारी हरीश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हरीश शर्मा ने स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों को अनावश्यक खर्चों को कम करके बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में मुसीबत के समय उनकी बचत काम आ सके।
उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, सपनो का संचय योजना (छात्रों के लिए), PIGMY बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, जे. एल. जी., एस. एच. जी., गृह ऋण व् विभिन्न बीमा योजनाओं सम्बंधित जानकारी दी।
हरीश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी व स्थानीय लोगों को मोबाइल बैंकिंग व एटीएम संबंधित सावधानियां बरतने के बारे में सचेत किया और बताया कि अपनी एटीएम संबंधित जानकारी किसी से भी साझा ना करें साथ ही डिजिटल बैंकिंग का उचित लाभ उठाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
अंत में हरीश शर्मा ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक मात्रा में बैंक से जुड़ने का भी आवाहन किया। शिविर में वार्ड सदस्य कोशल्या देवी, हेम राज, सुमन देवी , जागीरो देवी , सेवनिब्रित अध्यापक जागीर सिंह , रविश कुमार व् अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।