हिमाचल: जून महीने में सामान्य से 49 प्रतिशत कम हुई बारिश

शिमला: जून महीने में हिमाचल प्रदेश में कम बारिश हुई, सामान्य मानी जाने वाली लगभग 102 MM बारिश की तुलना में केवल 51 बारिश हुई। प्रदेश के कांगड़ा जिला, हमीरपुर जिला के साथ साथ चंबा जिला में भी सामान्य से कम बारिश हुई। प्रदेश के सोलन और शिमला जिला में अन्य जिलों की तुलना में बारिश कुछ अच्छी रही। समूचे भारत में मौसम विभाग ने पहले ही जून महीने में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई थी। जून महीने में आवश्यता से कम बारिश होने से प्रदेश के किसानों और बागवानों की चिंताए बढ़ा दी हैं।

himachal rain

बारिश पर निर्भर रहने वाले प्रदेश के अधिकतर किसान और बागवान कम बारिश से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर चिंता में है। कुल मिलाकर पिछले महीने प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता से कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के कई हिस्सों में सात दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 1 व 2 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 3 से 7 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस बीच सिरमौर जिला के आंज भोज क्षेत्र में देर रात बादल फटने का समाचार है। एक और जहां बारिश का कम होना चिंता जनक है वहीं अचानक अधिक बारिश होने व बादल फटने जैसी घटनाओं से लोग चिंता में है।

Demo