Hills Post

हिमाचल के वैज्ञानिक डॉ. वाई. सी. गुप्ता लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जाने-माने फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग के वैज्ञानिक डॉ. वाई. सी. गुप्ता को फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है । महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल और भारतीय सजावटी बागवानी सोसायटी नई दिल्ली ने फ्लोरीकल्चर में स्मार्ट फार्म समाधान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. गुप्ता को यह पुरस्कार दिया।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

डॉ. परमार यूनिवर्सिटी में डीन पद से सेवानिवृत हैं डॉ. गुप्ता

डॉ. वाई.सी. गुप्ता, डॉ. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी नौणी सोलन से डीन पद से सेवानिवृत हैं। हिमाचल प्रदेश में फूलों की खेती के व्यावसायीकरण में उन्होंने
महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्हें 2012 में इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्नामेंटल हॉर्टिकल्चर से लोटस पुरस्कार, 2016 में फ्लोरिकल्चर में डॉ. मनमोहन अत्तावर गोल्ड मेडल पुरस्कार, आईएसएचआरडी, उत्तराखंड से फेलोशिप पुरस्कार (2019-2020) और इंडियन एकेडमी ऑफ हॉर्टिकल्चरल साइंसेज (2019) की फेलोशिप मिली भी मिली थी ।

dr gupta awarded

2016 से, उन्होंने इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्नामेंटल हॉर्टिकल्चर के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। डॉ. गुप्ता ने विभिन्न संपादकीय भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने 21 एम.एस. सी. और 13 पी.एच.डी. छात्रों का मार्गदर्शन किया है। डॉ. गुप्ता को 2000 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट द्वारा मानद नियुक्ति से सम्मानित किया गया था।

2010-11 में पी.पी.वी. और एफ.आर.ए. के तहत कार्नेशन के डीयूएस परीक्षण के सत्यापन के लिए टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में, डॉ गुप्ता ने कई उल्लेखनीय किस्में विकसित की हैं, जिनमें ‘सोलन मंगला’ ग्लेडियोलस, ‘सोलन श्रृंगार’ गुलदाउदी (2014), और ‘श्री वीरभद्र सिंह’ कार्नेशन (2016) शामिल हैं। उन्होंने ग्लेडियोलस के 30 संकर, मैरीगोल्ड के 5 संकर, एंटीरिहिनम के 4 संकर और पैंसी के 3 संकर भी बनाए हैं। इसके अतिरिक्त, उनके पास हिमाचल प्रदेश में जंगली सजावटी पौधों के कम्प्यूटरीकृत वनस्पति डेटाबेस “हिमफ्लोरा” का पेटेंट है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more