शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार के दिन इस सर्दी की पहली बर्फबारी हुई। हिमाचल के मुख्य पर्यटन स्थल शिमला के साथ-साथ के पर्यटक स्थलों कुफरी और फागू में भी पहली बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बर्फबारी होने का समाचार मिला है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अधिकतर भाग में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हुई है । सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। 10 दिसंबर को भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।
लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से 13.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। रिकांग पियो (-1 डिग्री सेल्सियस) और नारकंडा (-0.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।
पुलिस ने बर्फबारी के बीच 800 लोगों को बचाया
लाहौल-स्पीति पुलिस ने रविवार रात भारी बर्फबारी के बीच फंसे तकरीबन 800 लोगों को बचाया। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि केलांग पुलिस स्टेशन की एक टीम ने यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पुलिस जवानों के साथ स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से रेस्क्यू किया।