हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की वेबसाइट शुरू होते ही धड़ाम

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की वेबसाइट को आज शुरू कर दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही युवाओं को इसकी जानकारी मिली, नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर अपने को रजिस्टर करने का प्रयास करने लगे कुछ ही पलों में बैबसाईट बंद हो गई।

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग

वेबसाइट पर रजिस्टर करने वाले युवा बेहद निराश नजर आए। बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन (eKYC )के माध्यम से अभ्यर्थी की सारी जानकारी जैसे शिक्षा, घर का पता और अन्य जानकारी हमेशा के लिए आयोग की वेबसाइट के सर्वर में स्टोर हो जाएगी। अभ्यर्थी को उसकी योग्यता के हिसाब से नोटिफिकेशन भी आयेंगी। परन्तु ये वेबसाइट शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही बंद होने से युवा निराश हैं। हिल्स पोस्ट से बात करते हुए कुछ युवाओं ने कहा कि सरकार की अधिकतर वैबसाइट अधिकतर समय बंद ही रहती है, जिससे सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।