सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए हिमाचल टीम की घोषणा

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) 2024-25 के लिए अपनी पुरुष सीनियर टीम की पहले दो मैच के लिए घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक मुंबई में आयोजित होगा, जहां एचपीसीए ग्रुप-सी में अन्य राज्यों की मजबूत टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगा। टीम का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर ऋषि धवन करेंगे, जबकि मयंक डागर को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें कंवर अभिनय (बिलासपुर), शुभम अरोरा (हमीरपुर), एकांत सेन (हमीरपुर), मृदुल सुरोच (हमीरपुर), आकाश वशिष्ठ (कांगड़ा), अर्पित गुलेरिया (कांगड़ा), वैभव अरोड़ा (किन्नौर), ऋषि धवन (मंडी), आयुष जम्वाल (मंडी), सुमीत वर्मा (शिमला), मयंक डागर (शिमला), मुकुल नेगी (शिमला), दिवेश शर्मा (सोलन), प्रशांत चोपड़ा (सोलन) और अंकुश बैंस (ऊना) शामिल हैं।

dharamshala

टीम के सपोर्ट स्टाफ में कोच अनुज पाल दास, सहायक कोच आशिम नारंग और शकुन सैनी, फिजियो अमृत शर्मा, ट्रेनर जरनैल सिंह, वीडियो विश्लेषक निशांत शर्मा, मसूरी ब्रजेश शर्मा, पार्श्व भुजा भूपेश्वर और प्रबंधक नरेंद्र अत्री शामिल हैं। एचपीसीए टीम का पहला मुकाबला 23 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश से और दूसरा 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश से होगा। इसके बाद टीम 27 नवंबर को झारखंड, 29 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, 1 दिसंबर को दिल्ली, 3 दिसंबर को हैदराबाद और 5 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ खेलेगी।

टीम के खिलाड़ियों में युवा और अनुभवी नामों का संतुलन है। ऋषि धवन के नेतृत्व और वैभव अरोड़ा, मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ और अंकुश बैंस जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूत बनाती है। बल्लेबाजी क्रम में प्रशांत चोपड़ा, शुभम अरोरा और कंवर अभिनय जैसे खिलाड़ी आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम हैं, जबकि गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, अर्पित गुलेरिया और आयुष जम्वाल पर जिम्मेदारी होगी। ऑलराउंडरों में मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ और मुकुल नेगी की भूमिका अहम होगी। एचपीसीए टीम से इस बार भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, खासकर आईपीएल नीलामी से पहले खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

Demo