हिमाचल टीम 14 वीं नेशनल ड्राप रॉ बॉल के लिए पहुंची पटना  

Photo of author

By Hills Post

सोलन: बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाच ल प्रदेश की टीम पटना पहुंच चुकी है।

हिमाचल प्रदेश ड्राप रॉ बॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि हिमाचल की टीम  कोच ज्ञान मेहता व डीआर शर्मा है। हिमाचल की टीम में हर्ष, वंश, नमन, उमंश, निशिकांत, हर्षित, कार्तिक, ऋषभ,अभिनव, सक्षम डोगरा, अर्पित, सक्षम, निखिल, अंशुल, धु्रव, मिथिल,आदित्य, रचित कपूर, अनिश, अक्षय सामटा, आदर्श शामिल है।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी इसमें सब जूनियर और जूनियर वर्ग के 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Demo ---

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।