टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची हिमाचल टीम

Photo of author

By Hills Post

सोलन: टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। गाजीपुर में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने मिक्सड डब्लस में बिहार, आंध्रप्रदेश, यूपी व गुजरात की टीमों को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की गल्र्ज टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना लगी है। हिमाचल की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल की टीम कोच नितेश कुमार व ज्ञान मेहता की देखरेख में इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।

himachal team

ये खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

Demo ---

जूनियर ब्वॉयज टीम में रजत, पीयूष, कार्तिक, युग, तेजस ठाकुर, कार्तिक ठाकुर व आदर्श भंडारी शामिल है। इसी प्रकार सब जूनियर टीम में सपनेश, संजय, दक्ष रावत, अभिज्ञ, शाविक, आदित्य व अभिमन्यू चौहान शमिल है। इसी प्रकार हिमाचल सब जूनियर गल्र्ज टीम में दीपांशी, निवेदिता,रितिका, पल्लवी, प्रीतिका, आस्था व हर्षिता जबकि जूनियर गल्र्ज टीम में दिव्यांशी चौहान, प्रिया, पलक, जुन्नू, अंजलि और गुंजन शामिल है।

 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।