हिमाचल U-23 ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : आज कोलकोता में खेले गए रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की U-23 क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हिमाचल की टीम ने 257 रन का लक्ष्य दिया, जिसे तमिलनाडु टीम नहीं हासिल कर सकी और हिमाचल ने एक करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। अब हिमाचल का सेमीफाइनल मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा, जिसका प्रतिद्वंद्वी तीसरे क्वार्टरफाइनल के बाद तय होगा।

तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हिमाचल की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 18.4 ओवर में 84 रन पर 3 विकेट खो दिए। हालांकि, यहां से टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इनेश महाजन और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अमनप्रीत सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 128 रन जोड़े।

himachal U 23 team 1

इंनेश महाजन ने 109 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 107 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अमनप्रीत सिंह ने 71 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 69 रन बनाएं। दोनों की पारी के दम पर हिमाचल ने 39.3 ओवर तक 212 रन तक पहुंचा लिया। हालांकि, अमनप्रीत के आउट होने के बाद हिमाचल के अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और पूरी टीम 49 ओवर में 257 रन बनाकर आल आउट हो गई।

Demo ---

तमिलनाडु के लिए लक्ष्य जैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मानव और विग्नेश ने 2-2 विकेट झटके। हिमाचल के बल्लेबाजों के प्रयास के बावजूद तमिलनाडु के गेंदबाजों ने कड़ी टक्कर दी।

257 रन का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उनके सलामी बल्लेबाज अजितेश ने 42 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। लेकिन अजितेश के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रितिक ने मोर्चा संभाला और 55 रन की पारी खेली। रितिक के आउट होने के बाद तमिलनाडु के अन्य बल्लेबाज भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए और पारी के 32 ओवर में ही 157 रन पर 6 विकेट खो दिए।

सातवें विकेट के लिए लक्ष्य जैन और मणिकंदन ने मिलकर 50 रन की साझेदारी की, लेकिन लक्ष्य जैन के आउट होने के बाद तमिलनाडु का मध्यक्रम और निचला क्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और पूरी टीम 49.4 ओवर में 249 रन पर सिमट गई। हिमाचल के गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली और तमिलनाडु को 257 रन के लक्ष्य से काफी दूर कर दिया।

हिमाचल के लिए अनिकेत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं, साहिल शर्मा ने 2 विकेट झटके। मृदुल ने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 23 रन दिए और 1 विकेट लिया।

हिमाचल की U-23 टीम ने बेहतरीन टीम प्रदर्शन के साथ तमिलनाडु को 8 रन से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 7 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।