शिमला : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 46वीं ऑल इंडिया पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हिमाचल विद्युत बोर्ड ने महाराष्ट्र बिस्कॉम को 33-16 से हराकर विजय हासिल की तथा तृतीय स्थान पर हरियाणा पावर कॉरपोरेशन रहा जबकि महिला वर्ग में भी हिमाचल ने महाराष्ट्र बिस्कॉम को 30–17 से हराकर विजय हासिल की तथा तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र ट्रांसमिशन रहा। मुख्यातिथि ने विजेता टीमों तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और बेस्ट ऑलराउंडर को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन के दो पहलू हैं। हारने वाले खिलाड़ी निराश न हो, कड़ी मेहनत करें और आगामी वर्ष में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वस्थ रहने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके।
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
विद्युत स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की स्मारिका का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विद्युत स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा बिजली बोर्ड के कार्य एवं स्पोर्ट्स पर तैयार की गई स्मारिका का विमोचन भी किया।
बोर्ड द्वारा पहली बार आरंभ की गई महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता
बिजली बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक (पीआरओ) अनुराग पराशर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस 46वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों की 14 पुरुष टीमों तथा 4 महिला कबड्डी टीमों ने भाग लिया जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि लोगों की रुचि के मद्देनजर इस बार बोर्ड द्वारा महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता भी पहली बार आरंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के 15 से अधिक बेहतरीन खिलाड़ियों ने कबड्डी एवं अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन ढाई साल के दौरान स्पॉट्स कोटे के तहत विभिन्न विभागों में 77 खिलाड़ियों तथा बिजली बोर्ड में 29 खिलाड़ियों को नौकरी दी है और यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया स्तर की इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अतिरिक्त प्रो-कबड्डी के खिलाड़ी भी पहुंचे हैं और खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया है।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर बीडीसी मशोबरा की अध्यक्षा चंद्रकांता, स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा एवं विशाखा मोदी, पंचायत प्रधान रीता चौहान, उप प्रधान यशपाल वर्मा, कुसुम्पटी मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राम किशन, पूर्व प्रधान केडी वर्मा, बीडीओ मशोबरा अंकित शर्मा, स्पोर्ट्स बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज डढवाल, तकनीकी निदेशक बिजली बोर्ड एमजी शर्मा, मुख्य अभियंता राकेश ठाकुर, ऑर्गेनाइजर मदन वर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य के.आर. चौहान, नीरव भंडारी, एपीएमसी सदस्य भूपेंद्र कंवर, बलवंत ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, रतन ठाकुर सहित आसपास की पंचायतों के प्रधान एवं उप प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।