हिमाचल: कार दुर्घटना में युवक की मौत दो टांडा रेफर

Demo ---

मंडी: जोगिंदरनगर उपमंडल के स्यूरी मंदिर के निकट एक कार गहरी खाई में गिरने से एक 21 वर्षीय की मृत्यु हो गई है | मिली जानकारी के अनुसार गाडी में मृतक समेत सात लोग सवार थे, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो यवकों को टांडा रेफर किया गया है | बताया जाता है कि गाडी तेज रफ़्तार में होने के कारण पैरापिट को तोड़ते हुए सड़क से नीचे लुढ़क गई।

car acci

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात का है जब यह युवक देर रात्रि स्यूरी मंदिर के समीप बने एक टावर के पास से वापिस लौट रहे थे | मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय लक्की पुत्र नागराज निवासी जिला कांगड़ा के मयोट गाँव का रहने वाला बताया गया हैं। मृतक युवक मूलथान तहसील कार्यालय में कार्यरत था। गंभीर रूप से घायल विशाल (22) व बसंत (20) को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। जबकि विजय कुमार, अश्वनी कुमार, अर्जुन, विक्की नामक युवकों को हल्की चोटें आई है। दुर्घटना की पुष्टि एस.एच.ओ. जोगिंदरनगर प्रीतम जरियाल ने की है।

Demo ---