हिमाचल की पहली ड्रोन पायलट परमजीत कौर गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट अतिथि

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की बेटी परमजीत कौर प्रदेश की पहली ड्रोन पायलट हैं। सिरमौर के पांवटा साहिब के सतीवाला गांव की रहने वाली परमजीत कौर को इस गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्हें यह निमंत्रण नाहन के डाकपाल सुभाष भारद्वाज और बाता मंडी के पोस्टमैन नरेश कुमार द्वारा दिया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण उनकी कड़ी मेहनत और सफलता सम्मान है, जो प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इन विशेष अतिथियों में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम लाभ उठाने वाले लोग शामिल हैं।

बता दें कि परमजीत कौर ने दिसंबर 2023 में नमो ड्रोन दीदी स्कीम के तहत गुड़गांव में 15 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें मध्यम आकार के ड्रोन का लाइसेंस मिला। स्कीम के तहत उन्हें एक ड्रोन और एक इलेक्ट्रिक वाहन भी प्रदान किया गया। परमजीत ने बताया कि उनके पिता, जो खुद किसान सोसाइटी से जुड़े हैं, ने उन्हें इस स्कीम के बारे में जानकारी दी। परमजीत, जो हमेशा कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक रहती हैं, ने इस अवसर को अपने करियर और जीवन में एक नया मोड़ देने के लिए चुना। उनके इंटरव्यू और चयन के बाद उन्होंने ड्रोन पायलट बनने की शुरुआत की।

drone girl

परमजीत वर्तमान में ड्रोन का उपयोग करके स्थानीय किसानों को खेतों में स्प्रे करने में मदद कर रही हैं। इसके लिए उन्हें 5 बीघा भूमि पर स्प्रे करने के बदले 300 रुपये प्रति खेत का भुगतान किया जाता है। इस नई तकनीक ने न केवल उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोले हैं, बल्कि स्थानीय किसानों के लिए कृषि कार्यों को आसान और अधिक कुशल बनाया है।

Demo ---

राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाए जाने पर परमजीत ने कहा, “यह न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे पूरे परिवार, समुदाय और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।” उनके इस सम्मान से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और नई तकनीकों को अपनाने की दिशा में उनकी रुचि बढ़ेगी। परमजीत कौर ने JBT (Junior Basic Training) पूरी कर ली है और वर्तमान में अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह आगे भी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना चाहती हैं और कृषि कार्यों में इसका व्यापक उपयोग सुनिश्चित करना चाहती हैं।

drone girl2

नमो ड्रोन दीदी स्कीम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देने की एक अनूठी पहल है। परमजीत कौर इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। इस स्कीम के माध्यम से उन्हें नई तकनीक से न केवल परिचित होने का मौका मिला, बल्कि एक सफल व्यवसायी बनने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। परमजीत कौर का गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया जाना हिमाचल प्रदेश और विशेष रूप से सिरमौर जिला के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।