हिमाचल के ‘नवरत्न’ ने ऑल इंडिया ज्वैलरी शो 2025 में रचा इतिहास, जीता ज्वैलरी रत्न पुरस्कार

नाहन : हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित ज्वैलरी ब्रांड “नवरत्न” ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया ज्वैलरी शो 2025 में प्रतिष्ठित “ज्वैलरी रत्न पुरस्कार” हासिल किया। यह गौरवशाली सम्मान ब्रांड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अधिदेव खिंदड़ी को देश के जाने-माने उद्योगपति डॉ. राजेंद्र जैन और योगेश सिंगल द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल नवरत्न को देश के अग्रणी ज्वैलरी ब्रांड्स की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया, बल्कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को भी राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

COO अधिदेव खिंदड़ी का भावुक संदेश
पुरस्कार प्राप्त करते हुए अधिदेव खिंदड़ी ने कहा, “यह सम्मान केवल नवरत्न के लिए नहीं, बल्कि हिमाचल की समृद्ध विरासत और हमारे कारीगरों की बेजोड़ प्रतिभा के लिए है। हमारी टीम ने हर डिज़ाइन में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है, जो हमारे ग्राहकों को पसंद आया। यह जीत हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।”

“नवरत्न” की कला को मिला उद्योग जगत का सलाम
पुरस्कार वितरण के दौरान डॉ. राजेंद्र जैन ने नवरत्न की प्रशंसा करते हुए कहा, “नवरत्न के आभूषण केवल ज़ेवर नहीं, बल्कि कला के जीवंत उदाहरण हैं। उनकी डिज़ाइन में प्रकृति, संस्कृति और परंपरा का गहरा जुड़ाव है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर अलग पहचान देता है।” उन्होंने अधिदेव खिंदड़ी को “Gen Z of the Industry” (ज्वैलरी उद्योग की नई पीढ़ी) की संज्ञा दी, जो इस ब्रांड की उभरती लोकप्रियता और नवीनता को दर्शाता है।

Demo ---

ग्राहकों को समर्पित यह जीत
नवरत्न की टीम ने सोशल मीडिया पर एक विशेष संदेश जारी करते हुए कहा, “यह जीत हमारे ग्राहकों के बिना अधूरी है! आपके अटूट विश्वास और प्यार ने हमें इस मुकाम तक पहुँचाया है। हम अपनी शिल्पकारी को और निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि आपकी हर अपेक्षा से आगे बढ़ सकें।”

हिमाचल से वैश्विक मंच तक “नवरत्न” की अनूठी पहचान
हिमाचल प्रदेश की मिट्टी से जन्मा यह ब्रांड अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि परंपरा और आधुनिकता का मेल जब सही दिशा में किया जाए, तो वह “नवरत्न” जैसी अनमोल सफलता की कहानी लिख सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।