Hills Post

हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित

नाहन: हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी द्वारा आज जिला सिरमौर के नाहन खंड के अंतर्गत पड़ने वाली बनेठी व चाकली पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया | हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में मनरेगा कामगारों, अन्य कामगारों व पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ साथ जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया |

himalayan awakening

इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य कामगारों को कामगार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था | इस अवसर पर हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र कपूर ने कहा कि सभी कामगार हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं | उन्होंने बताया की पंजीकृत लाभार्थी को दो बच्चों के विवाह के लिए 51000/- रुपए प्रति बच्चा सहायता प्रदान की जाती है | चिकित्सा के लिए 50000/- से 500000/- रूपये तक, शिक्षा के लिए 700/- प्रति माह , बेटी के जन्म लेने पर 51000/- तक की राशि दी जाती है | उन्होंने बताया की हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी जिला ने अनेक स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर रही है |

Demo