पांवटा साहिब मे होगा हिमालयन इंटरनेशनल रुगबी ओपन कप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पहली बार “हिमालयन 7s इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप” का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 24 और 25 दिसंबर 2024 को रग्बी एसोसिएशन सिरमौर के बैनर तले आयोजित होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेंगी, जिनमें सभी जिलों की टीमें, विश्वविद्यालयों की टीमें, विभिन्न क्लब और अंतरराष्ट्रीय क्लब शामिल होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र सीमा 2008 से पहले जन्मे निर्धारित की गई है, और इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मुकाबले होंगे। विजेता टीम को 11,000 रूपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 5,100 रूपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

रग्बी संघ के सचिव सुधीर ने इसे हिमाचल प्रदेश में इस तरह की पहली प्रतियोगिता बताते हुए कहा कि यह आयोजन सिरमौर और हिमाचल के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। जिला सिरमौर रग्बी संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने की संभावना है, जो सिरमौर के लिए गर्व की बात है। स्टेट कमेटी के सदस्य और जनरल सेक्रेटरी ने सभी खिलाड़ियों, टीमों और क्लबों से इस टूर्नामेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है। संघ द्वारा खिलाड़ियों के खाने और रहने की व्यवस्था भी की गई है।

इससे पहले सिरमौर क्लब ने उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित “अस्मिता लीग कप” में स्वर्ण पदक जीता था, जिसमें पांवटा क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल थे। अब इस आयोजन के माध्यम से सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट रग्बी के खेल को क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।