नाहन: आज हिंमधारा एकीकृत संगठन की ओर से ग्राम पंचायत गोरखूवाला (पांवटा साहिब) और ग्राम पंचायत सुरला (नाहन) में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कौशल सिखाए गए। प्रशिक्षण की कमान वाणी शांडिल्य ने संभाली, जिन्होंने महिलाओं को मेकरम डोरी के बैग, शीशे और पर्स बनाने की कला सिखाई।
वाणी शांडिल्य ने न केवल बैग और पर्स बनाने की तकनीक सिखाई, बल्कि महिलाओं को टेडी बेयर और डिजाइनर सूट बनाने जैसे अन्य उपयोगी कौशलों की जानकारी भी दी।

संगठन की प्रधान सुषमा शर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें नई दिशा मिली है और वे इसे अपने जीवन में लागू करने के लिए उत्साहित हैं।
कार्यक्रम में संगठन की प्रधान सुषमा शर्मा, सचिव रजनी बाला के साथ-साथ सदस्य पूनम शर्मा और पाशीमा बेगम भी उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नए कौशल सीखने में रुचि दिखाई।