नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया। यह आक्रोश रैली हिंदू आश्रम से शुरू होकर शहर के मुख्य स्थानों से होती हुई रघुनाथ मंदिर परिसर में समाप्त हुई। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
हिंदू रक्षा समिति के संयोजक योगेश्वर गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार सुनियोजित हैं और यह पूरी मानवता के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदू समाज की महिलाओं के साथ जघन्य अपराध किए जा रहे हैं, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है।
गौतम ने भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ), और मानवाधिकार संगठनों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लें और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा, “हिंदू समाज के खिलाफ इस तरह के प्रयास एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं, जिसे पूरी दुनिया के हिंदू समाज को मिलकर रोकना होगा।”
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के साथ विश्व भर में यदि कहीं पर भी हिंदू समाज से जुड़े लोगों के साथ अत्याचार होते हैं तो उसके लिए देश का हिंदू समाज खड़ा है और उन अत्याचारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बड़ी संख्या में आक्रोश शैली का हिस्सा बनने के लिए रैली में पहुंचे लोगों का आभार जताया।