संगड़ाह की U-14 बॉयज कबड्डी टीम की ऐतिहासिक विजय, सालों बाद शिलाई का वर्चस्व टूटा

नाहन: सिरमौर जिला में स्कूल नेशनल गेम ऑफ़ इंडिया के तहत आयोजित अंडर-14 बॉयज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कल बड़े धूमधाम से हुआ। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 1 अक्टूबर तक माजरा स्कूल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिला के 14 ब्लॉक से आई टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में संगड़ाह की U-14 बॉयज कबड्डी टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और फाइनल में शिलाई को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

sangrah u16 kabaddi

संगड़ाह की टीम ने फाइनल में शिलाई की मजबूत टीम को 5 पॉइंट से हराया। शिलाई की टीम पिछले 6 सालों से इस प्रतियोगिता में अजेय रही थी और लगातार ट्रॉफी जीतती आ रही थी। लेकिन इस बार संगड़ाह के लड़कों ने उनके इस वर्चस्व को तोड़ते हुए एक नई शुरुआत की है। संगड़ाह की टीम ने सेमीफाइनल में कफोटा को हराया था, जबकि शिलाई ने नाहन को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

संगड़ाह की कबड्डी टीम के कैप्टन विनय राणा ने अपनी नेतृत्व क्षमता का अद्भुत परिचय दिया। फाइनल मुकाबले में शिलाई की टीम के खिलाफ खेलते हुए, उन्होंने न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि शिलाई के पिछले 6 सालों से कायम रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

संगड़ाह की इस शानदार जीत में उनके कोच अनिल PET और सुशील PET का अहम योगदान रहा। उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी रूप से तैयार किया बल्कि मानसिक रूप से भी इतना मजबूत बनाया कि वे फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकें। कोचेज़ की इस कड़ी मेहनत का परिणाम फाइनल में जीत के रूप में सामने आया।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नाहन के विधायक अजय सोलंकी जी ने विजेता टीम को सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Demo